ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, रांची में फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का आयोजन 15 फरवरी, 2024 को किया गया। स्‍कूल की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सत्र 2023-24 के अंतर्गत सीसीए के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदनों को मैडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

चार रंग के गुब्बारे कीट्स सदन के प्रमुख श्रीमती जूही कोमल एवं राज रोनाल्ड पांडेय, शेक्सपीयर सदन के प्रमुख श्रीमती नैन्सी रोजी सिंह एवं सुश्री तरन्नुम परवीन, इलियट सदन के प्रमुख रामकृष्ण गुप्ता एवं श्रीमती निशा जायसवाल तथा बायरन सदन के प्रमुख श्रीमती सोनम सृति के साथ-साथ चारो सदनों के विद्यार्थी सदन प्रमुखों ने मिलकर मुक्त आकाश में उड़ाया।

विद्यालय के चार सदनों (कीट्स हाउस, बायरन हाउस, शेक्सपियर हाउस एवं इलियट हाउस) के बीच आयोजित सूचना पट्ट सजावट प्रतियोगिता के लिए इलियट हाउस को प्रथम, शेक्सपियर को द्वितीय, बायरन हाउस को तृतीय एवं चतुर्थ स्थान कीट्स हाउस को मिला।

सीसीए के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आधार पर कीट्स को प्रथम, शेक्सपियर को द्वितीय, बायरन को तृतीय एवं इलियट को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में प्रथम स्थान बायरन तथा द्वितीय स्थान इलियट को प्राप्त हुआ। अनुशासन के लिए शेक्सपियर को प्रथम, इलियट को द्वितीय, बायरन को तृतीय और चतुर्थ स्थान कीट्स को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सिमी मेहता ने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों के द्वारा पूरे वर्ष आपस में समभाव की भावना को रखते हुए की गई कठोर परिश्रम और लगन का फल है। सभी विद्यार्थियों में अलग-अलग क्षमताएं हैं। आवश्यकता उसे निखारने की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सतत प्रयास करते हुए सफलता के हर मुकाम को हासिल करने का सुझाव दिया।

सीसीए इंचार्ज नबारूण सेनगुप्ता, सीमा देवगढ़िया एवं सोमा सिन्हा रॉय ने पूरे वर्ष लगन एवं निष्ठा से सभी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का समापन ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ के साथ हुआ। इस अवसर पर एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर रवि शेखर, जूनियर विंग इंचार्ज राज किशोर शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8