रांची। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के बरियातू स्थित केंद्र में गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा रांची और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, बरियातू के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया।
शिविर में 25 दिव्यांगजनों के बीच कान की मशीन (श्रवण यंत्र), वैशाखी एवं अन्य कृत्रिम अंग बांटे गए। शिविर का नेतृत्व चेयरमैन ललित केडिया, नेमी चंद्र अग्रवाल और रतन लाल अग्रवाल कर रहे थे।
मौके पर मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा, रांची की श्वेता भाला, सपना सिंघानिया, दीपिका टेकरीवाल, कोमल झुनझुनवाला, आशा सर्राफ, सुनीता लाठ, विनिता सिंघानिया, समीता अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, कोमल पोद्दार आदि मौजूद थीं।
इधर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के ललित केडिया, नेमी चंद्र अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल, प्रमोद कुमार, संगीता श्रीवास्तव, डॉ एचके साहू, रितेश पटवारी, सुरज प्रसाद नाथ, राम कुमार महतो, कर्मा महतो मौजूद थे।