मारवाड़ी कॉलेज के संस्थापक स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की 120वीं जयंती कल

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी कॉलेज के संस्थापक प्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की 120वीं जयंती 5 फरवरी को है। वर्ष 1963 में रांची के अपर बाजार में मारवाड़ी कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय गंगा प्रसाद बुधिया ने की।

स्‍व. बुधिया के ईमानदार और निरंतर प्रयासों एवं शिक्षा ट्रस्ट द्वारा समाज के युवा और होनहार छात्रों, विशेष रूप से जनजातियों और वंचितों के लिए उच्च शिक्षा की सुविधा के लिए की गई थी। मारवाड़ी कॉलेज गवर्निंग बॉडी के पहले अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा प्रसाद बुधिया थे। लाखों छात्र-छात्राएं अभी तक यहां से शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में नाम रोशन कर रहे है।

स्व. बुधिया धनाढ्य परिवार से होने के बावजूद साधारण परिवेश में जीवन व्यतीत करते थे। उनके द्वारा संपूर्ण जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में किया किए कार्य दूसरे के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायक है।

स्‍व. बुधिया ने रांची व आस पास के क्षेत्रों में कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की। इनमें मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी हाई स्कूल, संस्कृत महाविद्यालय, मारवाड़ी कन्या पाठशाला आदि प्रमुख हैं। वे चाहते थे कि पूरा समाज शिक्षित हो। इसलिए उन्होंने शिक्षण संस्थान खोलने के लए कई अलग-अलग स्थानों पर कई एकड़ भूदान किया।

मारवाड़ी कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष दीपक गुप्‍ता ने कहा कि आज समाज को गंगा प्रसाद बुधिया की कार्य पद्धति और जीवन से सीख लेने की जरूरत है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में समाज के हर तबके का विकाश हो सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।