बीआईटी मेसरा में ‘रोबोसागा’ पर लगी रोबोटिक्स प्रदर्शनी

झारखंड
Spread the love

रांची। रोबोल्यूशन का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम रोबोसागा ’24 बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा में 26 एवं 27 जनवरी को आयोजित किया गया। पहले दिन एक रोबोटिक्स प्रदर्शनी थी। यह सुबह 10:30 बजे आईसी एरिना में शुरू हुई।

प्रदर्शनी में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना, छात्र मामलों के डीन डॉ. भास्कर कर्ण, छात्र कल्याण के एसोसिएट डीन डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के डीन डॉ. सी. जगनाथन, पूर्व छात्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के एसोसिएट डीन डॉ. विशाल एच. शाह, रोबोल्यूशन के संकाय सलाहकार डॉ. बिनय कुमार प्रमुख थे।

प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने किया। इसके बाद गणमान्य व्यक्तियों ने उन स्टालों का दौरा किया। इनमें अद्वितीय क्षमताओं वाले बॉट्स थे। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और बॉट्स की तकनीकी क्षमताओं पर चर्चा की।

इस प्रदर्शनी में द ग्रीटिंग बॉट, हेक्साकॉप्टर, ,फिक्स्ड विंग यूएवी, मैजिक वैंड बॉट, क्वाडपॉड, ऑब्स्टैकल अवॉइडिंग बॉट, स्मार्ट फ्लावर पॉट, भूलभुलैया सॉल्विंग बॉट, हैंड जेस्चर बॉट, अरुडिनो सोनार बॉट, लाइन फॉलोअर बॉट शामिल थे।

प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें उनके बॉट्स को लेकर संभावित सुझाव दिए।

प्रदर्शनी और समग्र कार्यक्रम का संचालन रोबोल्यूशन कप्तान अर्णव रॉय, रोबोल्यूशन उप-कप्तान प्रत्यूष पल्लव और नवनीत कुमार,  रोबोल्यूशन महासचिव सौरभ कुमार, रोबोल्यूशन संयुक्त सचिव अर्नब कुंडू और दीक्षांत वत्स, एंबेडेड हेड जैनम नाहर, मैकेनिकल हेड अनंत रंजन, डिज़ाइन हेड बैजंती मिंज, मैनेजमेंट हेड अभिनव शुक्ला और अक्षर दुबे ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।