दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी संदीप को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 8 साल की सजा

नई दिल्ली अपराध देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर क्रिकेट जगत से आ रही है, नेपाल टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को नेपाल कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दोषी ठहराते हुए आठ की सजा सुनाई है।

नेपाल टीम की कप्तानी कर चुके संदीप पर 17 साल की लड़की ने आरोप लगाया था कि, क्रिकेटर ने उसको होटल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था। नेपाल की अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को आठ साल कैद की सजा सुनाई है।

शिशिर राज ढकाल की पीठ ने बुधवार, 10 जनवरी को सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया। इसकी पुष्टि अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने की है।

बताते चलें कि, बीते दिनों हुई सुनवाई के दौरान संदीप लामिछाने को नेपाल कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के केस में दोषी पाया था। इस केस में संदीप को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने उन्हें प्री-ट्रायल हिरासत में भी भेजा था।

हालांकि, संदीप को 20 लाख की जमानत राशि लेकर रिहा कर दिया गया था। बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल चुके संदीप पर विदेशी लीगों में हिस्सा लेने पर भी कोर्ट ने रोक लगाई थी।