
रांची। ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास के लिए आवेदन करने से वंचित सैकड़ों ग्रामीणों 8 जनवरी को कांके प्रखंड कार्यालय पहुंचे। हंगामा किया। उपप्रमुख अंजय बैठा के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए। उन्होंने बीडीओ के समक्ष मांग रखी कि शिविर में आवेदन करने से वंचित लोगों को पुनः शिविर लगाकर आवेदन लिया जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की मुकम्मल जानकारी के अभाव में आवेदन जमा नहीं कर सके। कई ने आरोप लगाया कि अपनी-अपनी पंचायत के शिविर में अबुआ आवास के लिए आवेदन जमा करने के बाद भी प्रखंड कार्यालय से आवेदन प्राप्त होने का मैसेज नहीं मिला है। दर्जनों आवेदकों के मोबाइल पर प्राप्त आवेदन का मैसेज मिलने के बाद भी उनका नाम अबुआ आवास की सूची में अंकित नहीं है।
बीडीओ सह सीओ ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक कांके प्रखंड की प्रत्येक पंचायत में एक-एक दिन शिविर लगाकर अबुआ आवास, वृद्धा विधवा पेंशन, मनरेगा कूप निर्माण, बागवानी, पशुपालन सहित कई विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों से आवेदन लिया गया। ऐसी स्थिति में 8 और 9 जनवरी को अबुआ आवास योजना अन्तर्गत लाभुकों द्वारा समर्पित लंबित आवेदन की ऑनलाईन की जा रही है। शिविर में अबुआ आवास के लिए आवेदन करने से वंचित लाभुकों का आवेदन नहीं लिया जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।