Coal-production

झारखंड-छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों की 26 कोयला खदानों की नीलाम 20 दिसंबर से

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 9वें दौर का शुभारंभ 20 दिसंबर, 2023 को करेगा। केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे सम्मानित अतिथि होंगे।

वाणिज्यिक कोयला नीलामी का आगामी 9वां दौर कोयला क्षेत्र में अधिक निजी खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने, प्रतिस्पर्धा, दक्षता, नवाचार को बढ़ावा देने और सतत विकास में योगदान देने के लिए तैयार है। यह पहल कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन और प्रेषण में अभूतपूर्व उपलब्धियों का अनुसरण करती है।

वर्ष, 2014 के बाद से कोयला क्षेत्र में, मंत्रालय के सुधारों और उपलब्धियों ने घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने, आयात निर्भरता को कम करने और देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। कोयला मंत्रालय का यह कदम उठाना इसके विवेकपूर्ण कोयला सुधारों के माध्यम से देश के ऊर्जा परिदृश्य को आकार देने की उसकी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। आगामी 9वें दौर की वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी, पिछली सफल नीलामियों के मद्देनजर, मंत्रालय की इस क्षेत्र को आगे बढाने की उसकी इस क्षेत्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

आगामी दौर में कुल 26 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी, जिसमें सीएम (एसपी) अधिनियम 2015 के तहत 3 खदानें और एमएमडीआर अधिनियम 1957 के तहत 23 खदानें शामिल हैं। इनमें से 7 कोयला खदानों की पूरी तरह से पहचान कर ली गई हैं, जबकि 19 खदानों को आंशिक रूप से पहचाना गया है।

इसके अतिरिक्त, वाणिज्यिक कोयले के सातवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत 5 कोयला खदानों की पेशकश की जा रही है। इसमें 4 सीएमएसपी कोयला खदान और एक एमएमडीआर कोयला खदानें शामिल हैं। इनमें से 4 पूरी तरह से पहचान ली गई हैं और एक खदान को आंशिक रूप से पहचाना गया है।

प्रस्तावित खदानों का राज्यवार स्नैपशॉट

राज्यकुल खदानें खदानें अंतर्गत  कोयले का प्रकारअन्वेषण स्थिति
सीएम(एसपी) अधिनियम, 2015एमएमडीआर अधिनियम, 1957कोकिंगगैर कोकिंगलिग्नाइटपूरी तरह से अन्वेषण किया गयाआंशिक रूप से अन्वेषण किया गया
छत्तीसगढ82608035
झारखंड50550005
मध्य प्रदेश12111111039
तेलंगाना10101010
कुल263236200719

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।