चेकिंग अभियान में 28 वाहनों से वसूले गए 1.33 लाख रुपये

झारखंड
Spread the love

पलामू। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पलामू जिले के सदर प्रखंड के चियांकी में वाहन चेकिंग अभियान 16 दिसंबर को चलाया गया। इस दौरान ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने व हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 75 वाहनों का जांच की गई। 28 वाहनों से 1 लाख 33 हज़ार 50 रुपये की वसूली की गयी। डीटीओ अनवर हुसैन ने बताया कि वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा।

वाहन चेकिंग अभियान के संबंध में उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि ऐसे अभियान का एकमात्र उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि इन दिनों ज्यादातर सड़क दुर्घटना ओवर स्पीडिंग या शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हो रही है। ऐसे में ड्रंक एंड ड्राइव पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।

उपायुक्‍त ने सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील की। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, पीयूसी व बीमा के कागजात साथ लेकर चलने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से आप खुद को एवं दूसरे को सुरक्षित रख सकते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।