ईदुल अंसारी सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट : राउरकेला रेड बना चैंपियन

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। राउरकेला रेड ने ईदुल अंसारी सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खिताब जीत लिया है। झारखंड के रांची जिले के कांके प्रखंड के कोकदोरो में खेले गये फाइनल मैच में उसने एमपी परहेपाट रातू की टीम को टाइब्रेकर में 6-5 से पराजित कर चैंपियन बना।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें खेल के दौरान एक-एक गोल कर बराबरी पर रही। तब टाइब्रेकर का सहारा लिया गया। विजेता टीम को 2 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम एमपी परहेपाट को 1.5 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी दिए गए।

तीसरे स्थान पर हंस क्लब, कांके और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम बीपीएसएस, दुबलिया को 21-21 हजार रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इसके पहले मैच का उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार बैठा, संरक्षक ईदुल अंसारी व सरपंच अईनुल हक अंसारी ने किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, अध्यक्ष हाजी नेयाज अहमद, कांग्रेसी नेता जमील  अख्तर, मुखिया उज्ज्वल पहान ने विजेजा व उपविजेजा टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अफजल हुसैन, रेयाजुल अंसारी, अनीश अख्तर, रेफरी फरीद खान, सुनील टोप्पो, शाहीद परवेज, दिनेश करमाली, समाउद्दीन उर्फ पप्पू, जफर आलम, अब्दुल मजीद, तबरेज आलम, जावेद अख्तर, मेराज अंसारी, उमर फारुक, सज्जाद अंसारी आदि की सक्रिय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।