देश स्तर पर मॉडलिंग में नाम रोशन कर रही निशा रिजिश

झारखंड
Spread the love

  • मॉडलिंग में मिल चुके हैं दर्जनों अवार्ड

प्रिंस वर्मा

रामगढ़। कहते हैं सपने बड़े देखने चाहिए। फिर भले ही आप गांव य शहर में ही क्यों ना रहते हों। ऐसा ही एक ख़्वाब देखा था निशा रिजिश ने, जो चेन्नई में रहती हैं। अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली निशा रिजिश ने कम ही समय में देश स्तर सहित 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम किया। कम समय में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाबी पा ली है।

मॉडल में मिले हैं दर्जनों अवार्ड

निशा रिजिश मॉडलिंग में कई अवार्ड मिल चुके हैं। उन्हें मिसेज चेन्नई, मिसेज तमिलनाडु, मिसेज इंडिया, मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया, बेस्ट फैशन स्टाइलिश, सुपर वीमेन अवार्ड, इंटरनेशनल फैशन आइकॉन, इंटरनेशनल फ़ैशन आइकॉन ऑफ इंडिया सहित यूएई किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, बेस्ट मातृ अवार्ड, एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गोल्ड मेडलिस्ट इन इंग्लिश लिटरेचर सहित विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।

खुद पर करें भरोसा, मंजिल मिलेगी

निशा रिजिश ने कहा कि यदि आपमें योग्यता हैं और आप बेहतर करना चाहते हैं तो हर मंजिल आसानी से हासिल कर सकते हैं। बहुत ऐसी महिलाएं हैं, जो शादी के बाद अपना करियर को खत्म कर देते हैं। उन्हें लगता हैं कि शादी के बाद महिलाएं कुछ नही कर सकती हैं। ये गलत हैं। यदि घर का सहयोग हो तो आप बेहतर कर सकते हैं। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। बस हौसला मजबूत होना चाहिए।

श्रेय पति और परिवार को दिया

निशा रिजिश के पति मर्चेंट नेवी में कैप्टन हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके पति मॉडलिंग के करियर में हमेशा से ही प्रोत्साहित करते हैं। इस कारण आज मॉडलिंग में आगे बढ़ रही हूं। पति हर तरह से सहयोग करते हैं। मुझे पूरा विश्वास हैं उनका आगे भी इसी तरह सहयोग बना रहेगा। पति के साथ-साथ मेरे परिवार के लोग भी सपोर्ट करते हैं। यही वजह हैं कि आज मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हूं।

कई कैटेगरी में सम्‍मानित

राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से गत 19 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन मोड पर नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस, मिसेज व मिस टीन 2022 सीजन 2 का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर के अलग-अलग शहरों की सिटी विनर्स की ऑनलाइन तरीके से सैश, क्राउन, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट के साथ में घर बैठे उनके फैमिली मेंबर्स द्वारा क्राउनिंग की गई। इसमें तमिलनाडु के चेन्नई सिटी नॉर्थ से निशा को जी 2 कैटेगरी में सिटी विनर के टाइटल से सम्मानित किया गया था।

यहां पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।