विवेक चौबे
गढ़वा। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा, गाड़ा खुर्द, कसनप के अलावे कई अन्य गावों का दौरा किया। इसके बाद कांडी थाना में जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कांडी पुलिस से संबंधित किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी, पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार या कोई व्यक्ति यदि आवेदन लेकर आता है तो उन्हें न्याय मिलता है या नहीं, इसकी जानकारी ली। पुलिस द्वारा रात्रि में गश्ती की जाती है या नहीं।
पुलिस अधीक्षक ने पूछा कि किसी ने यदि रात में फोन किया तो पुलिस नहीं गई और घटना घट गई, ऐसा होता है कि नहीं। उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं है। सड़क पर जाम लगने के बाद भी फोन करने पर थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस बल को भेजा जाता है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी मामले को बड़ा नहीं बनने दें।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने लोगों से कहा कि हम बड़ाई नहीं, शिकायत सुनने आए हैं। लोगों ने कहा कि शिकायत की बात होगी, तभी तो कहा जाएगा। आम लोगों की अन्य प्रकार की समस्या के बारे में पूछताछ की।
थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा को आदेश देते हुए कहा कि थाना की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी जन प्रतिनिधियों को जोड़ा जाए, ताकि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या को लोग पुलिस तक पहुंचा सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि गांव-समाज की छोटे-छोटे विवाद को ग्रामीण स्तर पर ही सुलझाया जाए, ताकि अनावश्यक लोग केस करके दूसरे को परेशान नहीं करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध रूप से महुआ जावा के शराब उत्पादन की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर बैनर पोस्टर के साथ नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। साथ ही, हैंडबिल छपवाकर अवैध शराब उत्पादन करने वाले लोगों के खिलाफ कौन-कौन सी धारा लगती है और कितने साल की सजा हो सकती है, इसकी जानकारी देते हुए नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने को कहा।
बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकु पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कांडी उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी, उनके प्रतिनिधि दिनेश कुमार के आलावे सभी 16 पंचायतों के मुखिया व कतिपय मुखिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह दो उद्देश्य लेकर कांडी आए थे। पहला उद्देश्य जनप्रतिनिधियों से समस्याओं की जानकारी लेना और दूसरा थाना में पेंडिंग एससी एसटी केस का पर्यवेक्षण करना था। इस संदर्भ में कहा कि 12 मामलों का पर्यवेक्षण किया गया। आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।