– राज्य में अबतक कुल 70,092 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण- कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का औसत बढ़कर 95.89 प्रतिशत हुआ
– राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के कुल 945 एक्टिव केस
देहरादून। कोविड 19 वैक्सीनेशन के क्रम में शुक्रवार को उत्तराखंड में 7434 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में अबतक कुल 70,092 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं। उधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 8 जनपदों में 47 सैम्पल की कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और तीन मरीजों की मौत हो गई। हालांकि इसी दौरान राज्य में कुल 97 मरीज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
इस तरह राज्य में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 96,431 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं और 92,469 मरीज (95.89 प्रतिशत) पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य के कोविड 19 नियंत्रण कक्ष से शुक्रवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य में 134 सत्रों में 7,434 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड 19 रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए। इनमें अल्मोड़ा जिले में 410, बागेश्वर में 146, चमोली में 175, चंपावत में 41, देहरादून में 2,596, हरिद्वार में 1,766, नैनीताल में 663, पौड़ी में 388, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 380, ऊधम सिंह नगर में 309 और उत्तरकाशी में 148 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में अबतक कुल 70,092 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
उधर, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अल्मोड़ा जिले में 2, चमोली में 4, देहरादून में 21, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 9, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 1 और ऊधम सिंह नगर में 7 सैम्पल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस दौरान देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल और बहादराबाद के जया मैक्सवेल हॉस्पिटल में क्रमशः एक-एक मरीज की मौत हो गई। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,662 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,355 मरीज रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।
राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 97 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई। इनमें बागेश्वर जिले के 6, देहरादून के 59, हरिद्वार के 2, नैनीताल के 21, टिहरी के 7 और ऊधम सिंह नगर के 2 मरीज हैं। इस तरह राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के कुल 945 एक्टिव केस हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 100, बागेश्वर में 120, चमोली में 17, चंपावत में 12, देहरादून में 138, हरिद्वार में 140, नैनीताल में 134, पौड़ी में 30, पिथौरागढ़ में 68, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी में 41, ऊधम सिंह नगर में 107 और उत्तरकाशी में 18 मरीज हैं।
राज्य में आज 8,348 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई और 6,657 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में अबतक कुल 20,79,377 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है और 6,984 सैम्पल जांच प्रक्रिया में हैं।