Ranchi : धुर्वा के भगवान जगन्नाथपुर मंदिर में चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में चोरी का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। जगन्नाथपुर मंदिर प्रांगण के भीतर ही पुजारी का कमरा बना हुआ है।

सोमवार की देर रात मंदिर प्रांगण स्थित पुजारी के कमरे से 20 हजार रुपये नकद, पेन ड्राइव, मंदिर के सजावट के सामान और साउंड सिस्टम को गायब कर दिया गया है।

मंदिर में चोरी की घटना के बाद मामले की जानकारी धुर्वा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुटी है।

चोर खिड़की के ग्रिल को काटकर पुजारी के कमरे में प्रवेश किये और फिर कमरे के अंदर रखे सामान लेकर फरार हो गए।

इधर धुर्वा थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।