रामेश्‍वर उरांव के बयान के खिलाफ मारवाड़ी समाज ने राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला मारवाड़ी समाज द्वारा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को लोहरदगा उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि लोहरदगा विधायक सह झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा बिहारी और मारवाड़ी समाज के विषय में अनर्गल बयान दिया गया। उनके इस बयान से समाज मर्माहत है। किसी भी जनप्रतिनिधि को कि‍सी भी समुदाय (समाज) के विषय में अशोभनीय बयान देना और उसे चोट पहुंचाना कहां का न्याय है। यह बयान से समाज को खंडित करने की साजिश प्रतीत होती है।

सभी समाज इस बयान का निंदा करते हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी को किसी भी विशेष समुदाय के विषय में अनर्गल बयान देने से बचाना चाहिए। राज्यपाल से आग्रह कि‍या कि इस तरह के बयानों पर सख्त अंकुश लगाया जाए। इसकी प्रति कॉपी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को भी भेजी गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मारवाड़ी समाज के संरक्षक सीताराम शर्मा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के जिला अध्यक्ष डॉ राज मित्तल, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ, महामंत्री राम प्रकाश मोदी, श्री राणी सती मंडल के अध्यक्ष शिवप्रसाद राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष किशोर बंका, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव अनुराग पोद्दार “बिक्की”, लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी सदस्य पवन पोद्दार, पवन सर्राफ, अमर पोद्दार, मारवाड़ी युवा मंच लोहरदगा के पूर्व सचिव चंदन राजगढ़िया आदि शामिल हैं।