उत्तर प्रदेश। बड़ी और दुखद खबर उत्तर से आ रही है, जहां दिल्ली देहरादून हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक में तेज रफ्तार जा रही एक कार पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शाहदरा के रहने वाले छह दोस्त कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान एक 22 चक्का ट्रक भी हाईवे से निकल रहा था। चूंकि कार की स्पीड बहुत तेज थी। इस कारण कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी। इससे कार में सवार सभी दोस्तों की मौत हो गई।
दुर्घटना में शिवम त्यागी, पार्श शर्मा, कुनाल शर्मा, धीरज, विशाल और उनके एक दोस्त की मौत हुई है। मृतकों के शव कार में फंसे होने के कारण काफी मश्क्कत के बाद बाहर निकाले जा सके।
घटना उत्तरप्रदेश में दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे नंबर 58 पर मुजफ्फरनगर छपार क्षेत्र में स्थित रामपुर चौराहे के समीप की है। दिल्ली के शाहदरा निवासी सभी 6 दोस्त दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे।
मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे बजे तेज रफ्तार में जा रही कार हाईवे पर जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिससे मौके पर ही कार में सवार सभी युवकों की मौत हो गई। जिन्हें क्रेन की सहायता से कार को काटकर निकाला गया।