लाखों जीमेल होंगे बंद, जानिए कहीं आपका भी अकाउंट तो इसमें नहीं, डिलीट होने से ऐसे बचाएं

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। गूगल दिसंबर से लाखों की संख्या में जीमेल अकाउंट बंद करने जा रहा है। ये सभी ऐसे अकाउंट हैं, जो लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं हैं।

हाल ही में एक घोषणा में गूगल ने सभी जीमेल यूजर्स के लिए एक अर्जेंट डेडलाइन जारी किया था। कंपनी की तरफ से बताया गया था कि यूजर्स के अकाउंट्स अगले महीने में डिलीट हो सकते हैं।  

बताते चलें कि, गूगल की ओर से कंफर्म कर दिया गया है कि जीमेल अकाउंट्स दिसंबर 2023 से डिलीट किए जाएंगे। सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स को बंद किया जाएगा, जो कम से कम दो साल से एक्टिव ही नहीं हैं।

ऐसे यूजर्स जो Gmail, Docs, Calendar और Photos का रेगुलर तौर पर इस्तेमाल करते हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके एक्टिव अकाउंट्स सेफ रहेंगे। हालांकि, अगर 2 साल से ज्यादा समय से जीमेल अकाउंट नहीं इस्तेमाल किया है, तो वे बंद हो सकते हैं।

यह भी बता दें कि, नई पॉलिसी सिक्योरिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से गूगल पुराने अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इनएक्टिव पुराने अकाउंट्स को साइबर क्राइम से ज्यादा खतरा रहता है।

गूगल की ओर से बताया गया था कि दो साल से जिन अकाउंट्स में लॉग-इन नहीं किया गया है, उन्हें डिलीट किया जा सकता है। इससे जुड़े कंटेंट्स भी डिलीट कर दिए जाएंगे। इसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और फोटो शामिल हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट चलता रहे और उसे गूगल डिलीट न करे, तो कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर और अकाउंट को एक्टिव कर डिलीट होने से बचा सकते हैं। बता दें कि अकाउंट डिलीट करने से पहले गूगल अकाउंट ई-मेल एड्रेस और रिकवरी ई-मेल एड्रेस दोनों पर कई नोटिफिकेशन दिए जाएंगे।

ऐसा करने के पीछे सुरक्षा मुख्य कारण बताया जा रहा है। क्योंकि इनएक्टिव अकाउंट्स पर साइबर क्रिमिनल्स की नजर होती है। इनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की कमी की वजह से सिक्योरिटी चेक्स कम होते हैं। ऐसे में गूगल का उद्देश्य आपको सेफ एक्टिव अकाउंट उपलब्ध करवाना है।