झारखंडवासी कृपया ध्यान देंः नोट कर लें 15 नवंबर की तारीख

झारखंड
Spread the love

रांची। अगर आप झारखंडवासी हैं, तो 15 नवंबर की तारीख नोट कर लें। जी हां, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण 15 नवंबर से शुरू होना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्यभर में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उसे स्वीकृत कर लाभार्थी को लाभ दिया जायेगा। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने यह कार्यक्रम राज्यभर में आयोजित करने का निर्देश सभी विभागों के सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्तों को दिया है।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि अभियान चलाकर व्यक्तिगत योजनाओं को लागू किया जाए, यानी कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा है।

अभियान के तौर पर स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय के लिए प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया जायेगा। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साइकिल क्रय के लिए डीबीटी के माध्यम से खाते में राशि भेज दी जाये। कार्यक्रम में एसएचजी कलस्टर सदस्यों के बीच आइडी कार्ड का वितरण, कंबल का वितरण, धोती-साड़ी का वितरण किया जायेगा।

15 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में यह प्रयास किया जायेगा कि जिले की सभी पंचायतों में कम से कम एक शिविर का आयोजन हो सके। शिविरों का शिड्यूल उपायुक्त तय करेंगे। कार्यक्रम की तिथि, स्थान, समय आदि जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर तय होगा। गांव-टोला में प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। ऑन द स्पॉट लाभ दिलाने और इसे पोर्टल में अपलोड कराया जायेगा।