केरल। अभी-अभी खबर आ रही है कि, केरल के एर्नाकुलम में तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के आखिरी दिन रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी ने सरेंडर कर दिया है।
एडीजीपी अजित कुमार के मुताबिक, डोमिनिक मार्टिन नाम का एक व्यक्ति त्रिशूर के कोडकारा पुलिस स्टेशन पहुंचा और कलामासेरी विस्फोटों की जिम्मेदारी ली। पुलिस उसके दावों की पुष्टि के लिए पूछताछ कर रही है।
बता दें कि कुछ देर पहले एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आठ सदस्यीय टीम घटना स्थल पर जांच के लिए रवाना हुई थी। घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात की और कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति के बारे में जाना। गृहमंत्री अमित शाह ने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने के निर्देश दिए थे।
यहां बता दें कि, केरल के एर्नाकुलम में तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के आखिरी दिन रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 52 पहुंच गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि उनमें से 18 आईसीयू में हैं। इनमें से एक 12 साल के बच्चे समेत छह की हालत गंभीर है।
सीएम पिनाराई विजयन ने घटना पर दुख जताते हुए धमाके को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम ने इस मामले को लेकर सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि केरल के सभी डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है और जो छुट्टी पर हैं, उन्हें जल्द से जल्द वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं।