राजस्थान में चुनाव से पहले ED का छापा, बौखलाई कांग्रेस ने कही ये बात

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। बड़ी खबर आ रही है, राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने के छापे की वजह से राजनीति गरमा गई है। दरअसल, जांच एजेंसी ने राजस्थान में कथित प्रश्न पत्र लीक मामले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के परिसरों पर छापा मारा।

इस छापेमारी के बाद कांग्रेस गुस्से में है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के सीकर और जयपुर में स्थित परिसरों और दौसा में महुआ सीट से पार्टी के उम्मीदवार हुड़ला तथा कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी जांच एजेंसी ले रही है। ईडी के दलों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सशस्त्र दल भी है।

अशोक गहलोत ने ईडी द्वारा बेटे को समन भेजे जाने और कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रमुख से जुड़े परिसरों पर छापेमारी के मद्देनजर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने देश में आतंक फैला रखा है।

जहां भी चुनाव होते हैं, वहां प्रवर्तन निदेशालय छापा मारता है। उन्होंने कहा कि वे चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, कांग्रेस डरेगी नहीं। वह चुनाव जीतेगी। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग उचित नहीं, वे मुझे निशाना बना रहे हैं, क्योंकि वे मेरी सरकार नहीं गिरा सकते।

तलाशी शुरू होने के तुंरत बाद डोटासरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि सत्यमेव जयते…मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डोटासरा के परिसरों पर छापे और अपने बेटे वैभव गहलोत को ईडी द्वारा समन भेजे जाने की पुष्टि करते हुए ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश में हर दिन ईडी द्वारा छापे मारे जा रहे हैं…

ऐसा इसलिए, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी महिलाओं, किसानों तथा गरीबों तक पहुंचे। यहां बताते चलें कि राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

डोटासरा सीकर में लछमनगढ़ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं। हुड़ला निर्दलीय विधायक हैं तथा कांग्रेस ने इस बार उन्हें महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।