Bihar: स्टॉपेज पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, याद आई तो रेलगाड़ी आधा किमी लौटी पीछे, फिर…

Uncategorized
Spread the love

छपरा। हैरान कर देने वाली खबर बिहार के छपरा (सारण) से आई है। छपरा में बुधवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी। यहां ट्रेन का ड्राइवर स्टॉपेज पर ट्रेन को रोकना ही भूल गया और आगे लेकर बढ़ गया।

घटना के बारे में बताया जाता है कि मांझी के पास देर रात अचानक मांझी रेलपुल के बीचो बीच 5083 उत्सर्ग एक्सप्रेस खड़ी हो गई। सरयू नदी किनारे रामघाट पर बैठे लोग इस नजारे को देखकर चकित हो गए और रेल दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर रेल पुल की ओर दौड़ पड़े।

हालांकि लगभग 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन पुनः पीछे आकर मांझी हॉल्ट स्टेशन के समीप आकर रुकी, तब जाकर वहां खड़े यात्री ट्रेन पर सवार हुए और ट्रेन 7 बजकर 25 मिनट पर मांझी से लखनऊ के लिए रवाना हुई।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चालक ट्रेन को मांझी रेलवे हॉल्ट स्टेशन पर रोकना भूल गया और बाद में गार्ड के कहने पर ट्रेन को मांझी रेल पुल के बीचो बीच ले जाकर खड़ा कर दिया। बाद में लगभग 20 मिनट बाद चालक और गार्ड के आपस में सम्पर्क स्थापित होने के बाद ट्रेन को लगभग आधा किमी पीछे स्टेशन पर लाया और यात्री सवार हुए, तब ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

इस दौरान सूचना पाकर ट्रेन में लूटपाट की आशंका के मद्देनजर मांझी थाना पुलिस तथा मांझी हॉल्ट पर तैनात रेल पुलिस के जवान भी रेल पुल पर पहुंच गए थे।

मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने नाम उजागर करने की शर्त पर बताया कि उन्हें आशंका हुई कि रेलगाड़ी के साथ कोई अनहोनी की घटना हुई है, जिसकी सूचना पर वो लोग जांच के लिए पहुंचने वाले थे। हालांकि उसके पूर्व ही ट्रेन वापस पीछे चलने लगी, जिसके बाद हॉल्ट पर आकर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को फिर से बैठाया गया।

ट्रेन पुल के बीच जिस जगह रुकी हुई थी, वहां कोई भी यात्री उतर नहीं सकता था और ना ही कोई यात्री चढ़ सकता था। इस घटना के चश्मदीद लोगों ने इसे रेलवे की लापरवाही बताया। हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यहां भी पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।