केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 133 प्रभावित परिवारों को दिए 7.5 करोड़ रुपये

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 133 परियोजना प्रभावित परिवार के सदस्यों को 7.5 करोड़ रुपये के प्रीमियम की वार्षिक वृत्ति पॉलिसी सौंपी। यह कार्यक्रम परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैय्यब एवं केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक ने कहा कि रैयतों, स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने केरेडारी परियोजना के निर्माण के लिए जिस प्रकार का सहयोग दिया है, आशा है कि वह आगे भी मिलता रहेगा। किसी भी परियोजना की स्थापना में स्थानीय हितधारकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है।

महाप्रबंधक शिव प्रसाद ने कहा कि परियोजना का निर्माण समय सीमा में करने के लिए भू-विस्थापितों के हितों का ध्यान रखना प्राथमिकता में आता है। एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में भू-विस्थापित परिवार की कुल अधिग्रहित रैयती भूमि का भुगतान प्राप्त कर लेने की स्थिति में वार्षिक वृत्ति पॉलिसी सौंपी जाती है।

एक एकड़ या अधिक अधिग्रहित रैयती भूमि के लिए 36,000 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष 30 साल तक दिया जाएगा। इस राशि में प्रति दो वर्ष में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी। किसी रैयत की एक एकड़ से कम भूमि अधिग्रहण की स्थति में 30,000 रुपय प्रतिवर्ष 30 साल के लिए दिया जाएगा। इसमें प्रति दो वर्ष में 750 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी।

वितरण समारोह में पांडु मुखिया श्रीमती सकिबा खातून एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती खतिजा खातुन भी उपस्थित थीं। बेंगवारी मुखिया प्रतिनिधि बजरंगी प्रजापति, मनातु ग्राम के मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी गंझु ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफतलापूर्वक पूर्ण करने में अपना अहम योगदान दिया।   

इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ परियोजना के विभिन्न विभागों से अपर महाप्रबंधक एसपी गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहु, उप प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा, अधिकारी रूपेश साहु, निशित कुमार, सोनल अनुराग, अभय कुमार, श्रीमती अल्का पांडा एवं अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।