‘ऑपरेशन अजय’: 471 भारतीयों को इजरायल से लेकर चौथी फ्लाइट पहुंची दिल्ली

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है।  आज रविवार की सुबह तेल अवीव से 471 भारतीयों को लेकर दो विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। इनमें से एक उड़ान एअर इंडिया और दूसरी उड़ान स्पाइस जेट की थी। ऑपरेशन अजय के तहत कुल चार उड़ानें संचालित की गई हैं।

सरकार ने यह अभियान उन भारतीयों के लिए शुरू किया है, जो फलस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से इजराइल पर किए गए हमले के बाद इजराइल से वापस आना चाहते हैं। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को कहा कि सुबह 197 यात्रियों को लेकर तीसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि 274 यात्रियों को लेकर चौथी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी पहुंची।

उन्होंने यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं। एअर इंडिया द्वारा संचालित दो चार्टर्ड उड़ानें तेल अवीव से शुक्रवार और शनिवार को 435 से अधिक यात्रियों को लेकर आई हैं।