दुमका। फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आधुनिक जीवन रक्षक मशीन लगाए जाएंगे। उक्त निर्देश उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने दिए। उन्होंने 12 अक्टूबर को कॉलेज अस्पताल में प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने अवगत कराया कि पंजीयन काउंटर एवं दवा वितरण काउंटर पर भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए सेपेरेटर लगा दिया गया है।
अस्पताल के ICU वार्ड में सभी बेड पर पर्दा, औषधि टेबल और मॉनिटर स्थापित किया गया है। बहिरंग रोगी विभाग (OPD) में अतिरिक्त कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है। प्रसव वार्ड में मरीज के आवागमन के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी गई है। ICU वार्ड को कम्प्यूटरीकृत करने का कार्य प्रक्रियाधीन है।
उप विकास आयुक्त ने ICU वार्ड में क्षमता के अनुरूप बैट्री / इनवर्टर अविलम्ब लगाने और क्रय किये गये आधुनिक जीवन रक्षक मशीनों को ICU वार्ड में लगाने के निर्देश दिए। ग्लूकोमा जांच मशीन और शिशु रोग विभाग में खराब पड़े रेडियांट वार्मर एवं इन्क्यूबेटर को भी ठीक कराने का आदेश दिया गया।
बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को थैलेसेमिया जांच प्रारंभ कराने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।