श्रमदान कर सीएमपीडीआई ने कांके डैम घाट में की सफाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत घाटों की सफाई और भारत को कचड़ा मुक्त बनाने के लिए कांके डैम घाट में श्रमदान का आयोजन 1 अक्‍टूबर को किया। सीएमडी मनोज कुमार, डी(टी/ईएस) शंकर नागाचारी, डी (टी/पी एंड डी) अजय कुमार, डी (टी/आरडी&टी) सतीश झा, सीवीओ सुमित कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षएवं अन्य कर्मियों सहित 300 व्यक्तियों ने श्रमदान में भाग लिया।

सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन भागीदारी (जन आंदोलन) बनाने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक स्वच्छता ही सेवा मनाई जा रही है। इसका उद्देश्‍य स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन में गति प्रदान करना; स्वच्छता को हर किसी के व्यवसाय के रूप में और स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर) की प्रस्तावना के रूप में सुदृढ़ करना है।

सीएमपीडीआई ने 6 अलग-अलग राज्यों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में स्थित अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में आठ स्थानों पर श्रमदान का आयोजन किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।