सीसीएल के नए सीएमडी की तलाश शुरू, जानें कितने दिनों के लिए होगी नियुक्ति

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के नए अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं।

जानकारी के मुताबिक सीसीएल के वर्तमान में प्रभारी सीएमडी डॉ वी बीरा रेड्डी हैं। उन्‍होंने 1 अगस्‍त, 2023 को सीएमडी का पद संभाला था। वह कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) के तौर पर काम कर रहे हैं। पीएम प्रसाद के कोल इंडिया चेयरमैन का प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्‍हें सीएमडी का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

लोक उद्यम चयन बोर्ड के अनुसार यह पद शिड्यूल बी का है। इसका वेतनमान 1.80 से 3.20 लाख है। यह पद 1 जुलाई, 2023 से खाली है। इसके लिए 19 अक्‍टूबर ’23 तक आवेदन मांगा गया है।

जारी विज्ञापन के अनुसार कोल इंडिया और सहायक कंपनी में कार्यरत अफसरों के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्रसीमा 58 साल है। अन्‍य कंपनियों के लिए यह 57 साल तय है।

इस पद पर अधिकतम 5 साल के लिए नियुक्ति होगी। हालांकि चयनित अफसर की उम्र 60 हो जाने पर वह रिटायर हो जाएंगे।

तय समय तक आने वाले आवेदन की स्‍क्रूटनी के बाद आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर लोक उद्यम चयन बोर्ड सीएमडी के नाम की अनुशंसा करेगा। कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद नए सीएमडी पद संभालेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।