जालंधर। मंगलवार को पंजाब के मुक्तसर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस नहर में जा गिरी। बताया जाता है कि बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव निकाले गए हैं। वहीं 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाकी की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।
बता दें कि, यह दर्दनाक हादसा मंगलवार दोपहर को मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर वडिंग गांव के पास हुआ, जहां सवारियों से भरी एक निजी कंपनी की बस नहर में गिरी गई। हादसे की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और पानी में छलांग लगा दी। इसके तुरंत बाद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं कुछ लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को देकर बुलाया।
वहीं हादसे की खबर लगते ही मुक्तसर जिला प्रशासन के आला अफसर एसएसपी, सिविल प्रशासन, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी मौके पर पहुंचे। नहर में गिरे लोगों को निकालने के गोतोखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है।
8 से 10 लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश में गोताखोर नहर में लगे हुए हैं। वहीं बस को भी क्रेन की मदद से नहर के अंदर से निकाला गया है। तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया और आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।