Jharkhand: हजारीबाग के इस निजी स्कूल ने एक साथ 13 बच्चों को निकाला, थाना पहुंचा मामला

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हैरान कर देने वाली खबर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है, जहां पगमिल चौक स्थित एक निजी विद्यालय फाहीमा अकादमी के प्रबंधन ने 13 छात्र-छात्राओं को एक साथ क्लास से निलंबित कर दिया। इसके बाद हंगामा मच गया। विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने हजारीबाग के लोहसिंघना थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करवायी।

हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की गई कि विद्यालय के 13 विद्यार्थी अन्य शिक्षक के पास 10वीं क्लास की तैयारी के लिए ट्यूशन पढ़ा करते थे। इस बात को लेकर विद्यालय प्रबंधन हमेशा इन बच्चों को प्रताड़ित कर रहा था।

इस बाबत फाहीमा अकादमी के प्रिंसिपल ने शनिवार को बताया कि कक्षा के विद्यार्थियों से हमेशा इन 13 बच्चों की शिकायतें मिल रही थीं। इन 13 विद्यार्थियों के द्वारा क्लास को हमेशा डिस्टर्ब किया जा रहा था।

साथ ही शिक्षकों को पढ़ाने में भी यह बच्चे व्यवधान पैदा कर रहे थे। प्रिंसिपल ने बताया कि यह सभी बच्चे गलत दिशा में जा रहे थे। बच्चे इस तरीके से हरकत ना करें, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक-एक महीने का सस्पेंशन लेटर जारी किया गया है, ताकि उनके परिजन स्कूल पहुंचकर बच्चों की गलतियों को जान सकें और इसमें सुधार लाया जा सके।

प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों के परिजन विद्यालय में हंगामा कर बिना उनसे मिले ही थाने चले गए और विद्यालय परिसर में गाली-गलौज की। इसके अलावा विद्यालय के सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का-मुक्की भी की।