माहीम में एनसीबी का छापा, 15 लाख की एमडी ड्रग बरामद

मुख्य समाचार मुंबई
Spread the love

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने माहीम स्थित फ्लैट में छापा मारकर 15 लाख रुपये की एमडी ड्रग बरामद किया है। एनसीबी ने घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों से गहन पूछताछ चल रही है। 

जानकारी के अनुसार जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने सोमवार को देर रात माहीम स्थित फ्लैट में छापा मारा। यह छापेमारी कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के करीबी परवेज खान उर्फ चिंकू पठान की निशानदेही पर की गई है। घटनास्थल से हिरासत में लिए गए तीनों ड्रग पेडलर से एनसीबी की टीम असली ड्रग तस्कर की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। अभीतक एनसीबी की ओर से इस बाबत अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। 

मुंबई में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी यहां सरगर्मी से ड्रग तस्करों व पेडलरों पर कार्रवाई कर रही है। अबतक एनसीबी ड्रग मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 25 नामी हस्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है और दर्जनों नामी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। पिछले सप्ताह एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के खास आदमी परवेज खान उर्फ चिंकू पठान व आरीफ भुजवाला को गिरफ्तार किया था। चिंकू पठान के इनपुट पर ही एनसीबी की टीम ने माहीम में छापेमारी की और अन्य ड्रग तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।