सीएमपीडीआई के 6 सदस्यों को किया गया सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के 6 सदस्यों को आज संस्थान के ‘कांफ्रेंस हॉल’ में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें अरूण मजुमदार-मुख्य प्रबंधक (खनन), सर्वेश प्रसाद –मुख्य प्रारूपक, नित्यानंद घोष- मुख्य प्रारूपक, मो अख्तर-सहायक पर्यवेक्षक, छोटु सिंह-कनीय बेयरर एवं दिनेश्वर महतो-वरीय एसी ऑपरेटर शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक शेखर सरन ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पगुच्छ, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक शेखर सरन एवं निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

श्रमिक प्रतिनिधि केबी शिरोमणि एवं प्रलय और सीएमओएआई के प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन और धन्यवाद वरीय प्रबंधक (कार्मिक) नवीन कुमार सिन्हा ने किया।