जेसीआई रांची का बॉक्स क्रिकेट लीग, बदमाश कंपनी विजेता

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची के तत्‍वावधान में दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन कांके रोड स्थित लीजेंड 7 में किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें 90 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे। प्रतियोगिता में 18 मैच खेले गए।

टीम बदमाश कंपनी, रॉयल 11, माइका चैलेंजर्स एवं फ्रेंड्स & कंपनी ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई। बदमाश कंपनी एवं माइका चैलेंजर्स के बीच काफी रोमांचक फाइनल का मुकाबला हुआ।

टीम बदमाश कंपनी ने जीत दर्ज कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। माइका चैलेंजर्स ने रनरअप का खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन सौरभ साबू, बेस्ट बॉलर चंद्रेश बजाज, प्लेयर ऑफ द सीरीज रौनक जैन एवं अदिति राठौर ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज (महिलाओं) पर कब्जा किया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक जैन, अंकुर अग्रवाल व अनुभव गाड़ोदिया एवं मेंटर संजय शर्मा थे। उनका साथ मोहित वर्मा, सिद्धार्थ चौधरी, अभिषेक जैन व अन्य सदस्यों ने दिया।

संस्था के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया, सचिव तरुण अग्रवाल एवं डायरेक्टर खेलकूद अंकित जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।