NCERT में इस साल से पाठ्यक्रम में जुड़ेगा नया अध्याय: अब सातवीं कक्षा के छात्र पढ़ेंगे इनकी गाथा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में इस वर्ष से राष्ट्रीय समर स्मारक पर एक अध्याय शामिल किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, रक्षा और शिक्षा मंत्रालयों की इस संयुक्त पहल का मकसद स्कूली छात्रों में देशभक्ति, कर्तव्य के प्रति समर्पण, साहस और बलिदान की भावना का विकास करना तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाना है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अध्याय में आजादी के बाद सेवा के दौरान सशस्त्र बलों के जवानों के सर्वोच्च बलिदान के अलावा राष्ट्रीय समर स्मारक के इतिहास, महत्व और अवधारणा का उल्लेख किया गया है।

इस अध्याय में दो मित्र पत्रों का आदान-प्रदान करते हैं और आजादी के लिए वीर जवानों के प्रति आभार का भाव साझा करते हैं, जो उनके बलिदान के कारण मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया था।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमेंdainikbharat24@gmail.com पर भेजें।