
रांची। गोस्सनर कॉलेज अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गोस्सनर मिडिल स्कूल ग्राउंड में किया जा रहा है। मुख्य अतिथि बिशप संदीप सीमांत तिर्की ने इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट में 48 टीम हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। सभी को उत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। इसके द्वारा भी आप आगे बढ़ सकते हैं। खेल भावना से ही सभी खेलें।
पहले दिन इंटर आर्ट्स की टीम ने बी कॉम को टाई ब्रेकर में 3-2 से हराया। गणित और अंग्रेजी के बीच हुए मैच में अंग्रेजी 4-2 से विजयी रहा। आज 17 मैच खेले गए।
इस अवसर पर रेव बेंजामिन तोपनो, रेव निरल बागे, डॉ एसके मुर्मू, डॉ हेमंत टोप्पो, प्रो अमरदीप तोपनो, प्रो जोलेन सोय, प्रो अमित कुजूर, प्रो फ्रांसिस मुर्मू, प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रदीप कुल्लू, सियोन पूर्ति, ज्योतिष सोरेंग सहित अन्य उपस्थित थे।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।