जमशेदपुर। जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) ने 23 अगस्त, 2023 को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के चेयरमैन की पहली यात्रा की मेजबानी की। श्रीनिवास डेम्पो, एआईएमए अध्यक्ष और चेयरमैन, डेम्पो ग्रुप ऑफ कंपनीज (गोवा) ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दौरा किया।
उन्होंने संस्थापक गैलरी और आर्ट गैलरी में 19 प्रतिष्ठित कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाले सदियों पुराने आर्काइव्ज को देखा। स्वयं एक खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने टाटा फुटबॉल अकादमी और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया।
यात्रा का समापन बेल्डीह क्लब, जमशेदपुर में एक बातचीत सत्र के साथ हुआ। डेम्पो ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय मैनेजमेंट एसोसिएशन को सामुदायिक संपर्क, युवाओं को अवसर और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
विफलता प्रबंधन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘आज के युवा प्रतिभाओं को विफलताओं से नहीं डरना चाहिए। मैनेजमेंट संगठनों के रूप में हमें युवा पीढ़ी में भावनात्मक स्थिरता और धैर्य पैदा करना चाहिए।’
जेएमए के प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने भी एक लीडर में विश्वसनीयता के महत्व पर बात की। संबोधन के बाद दर्शकों के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र का दौर चला। एआईएमए के प्रेसिडेंट के साथ संजय ग्रोवर, निदेशक-लोकल मैनेजमेंट एसोसिएशन रिलेशन्स एंड मेम्बरशिप और यूथ लीडर काउंसिल एआईएमए भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आईएसडब्ल्यूपी के एमडी, टीएसयूआईएसएल के एमडी, डीन एमटीएमसी, कटक, झरिया कोलफील्ड, रांची, पटना से एलएमए प्रतिनिधि उपस्थित थे। जमशेदपुर संगठनों के कॉर्पोरेट परिषद के सदस्य, जेएमए सहयोगी, जेएमए एग्जीक्यूटिव बोर्ड और प्रबंधन टीम के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।