रांची। राजधानी रांची के चिरौंदी में बेखौफ अपराधियों ने जूस दुकानदार और उसके स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में जहां दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्टाफ को आनन- फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
यह घटना राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी में हुई है, जहां शुक्रवार की देर रात चिरौंदी साइंस सिटी के पास जूस दुकानदार और उसके स्टाफ को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।


