नई दिल्ली। बड़ी खबर ये आई है, बिहार में जाति गतगणना पर रोक लगाने वाली याचिका पर आज (सोमवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गयी। इसमें SC ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।
याचिकाकर्ता ने पटना हाइकोर्ट से जाति गणना पर लगी रोक को हटाने वाले फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि बिहार में जाति गणना पर रोक लगा दी गयी थी। जिसपर पटना HC ने बीते 1 अगस्त को फैसला सुनाया और लगी रोक को हटा लिया।
राज्य सरकार को पटना HC से जैसे ही राहत मिली, उसके बाद आदेश पर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया। पटना HC ने जाति जनगणना के खिलाफ आई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।
वहीं नीतीश सरकार ने इससे संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि सर्वे का रुका हुआ काम, वहीं से फिर से शुरू किया जाए। जिसके बाद इस पर काम शुरू हो गया है।
जैसे ही जातिगत जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने रोक हटाने का फैसला दिया, इसके बाद इसके खिलाफ याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। बिहार सरकार को इस बात की आशंका पहले से ही आशंका थी कि पटना HC के फैसले के खिलाफ याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।
इसलिए बिहार सरकार की ओर से SC में कैविएट दाखिल कर दिया था। सरकार ने ये कदम विशेष अनुमति याचिका दाखिल होने की संभावना को देखते हुए उठाया था। और हुआ भी ठीक वही।