रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची शहरी क्षेत्र में पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर में बदलने का काम किया जा रहा है। इसका काम एक एजेंसी को सौंपा गया है। मीटर बदलने का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच निगम ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम् जानकारी साझा की है।
निगम ने कहा है कि रांची शहरी क्षेत्र में नये बिजली कनेक्शन लेने या पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर में बदलने का काम M/s Genus Power Infrastructure Ltd को आवंटित किया गया है। यह स्मार्ट मीटर पुराने मीटर की तुलना में अधिक उपयोगी है।
नये मीटर और तार लगाने एवं पुराने मीटर हटाने के लिए कोई भी पैसा उपभोक्ता को नहीं देना है। सभी नये स्मार्ट मीटर घर के बाहर मुख्य द्वार पर लगाए जाएंगे।
जरूरी जानकारी
1. प्री-पेड स्मार्ट मीटर एवं सर्विस तार उपभोक्ता के परिसर में निगम के अधिकृत एजेंसी द्वारा फ्री में लगाया जा रहा है।
2. मीटर एवं तार लगाने के क्रम में निगम के अधिकृत एजेंसी को किसी भी रूप में पैसा उपभोक्ता द्वारा नहीं दिया जाना है।
3. एजेंसी के कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग करने पर इसकी सूचना / शिकायत व्हाट्सएप द्वारा महाप्रबंधक (तकनीकी), विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, रांची (मोबाईल नंबर- 9431135609/ 9431135508) को दें।
4. पुराने मीटर की रीडिंग के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ में सम्मलित नहीं हो। एजेंसी कर्मचारियों द्वारा पुराने मीटर हटाने और नये मीटर लगाने के क्रम में किसी प्रकार से मीटर के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना है। यदि एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा ऐसा किया जाता है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत /सूचना महाप्रबंधक (तकनीकी), विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, रांची को दें।
निगम के मुताबिक उपभोक्ता का पोल से मीटर तक का Service Cable जला, कटा अथवा लोड के अनुपात में सही नहीं पाए जाने की स्थिति में उनका Cable विभाग द्वारा फ्री में दिया जा रहा है। इस काम के लिए कोई भी पैसा उपभोक्ताओं को नहीं देना है।
निगम ने बताया कि रांची शहर में बिजली उपभोक्ता के पुराने मीटर को नये प्री-पेड स्मार्ट मीटर में बदलकर बिजली कनेक्शन चालू किया जा रहा है। अब तक 1.06 लाख प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं।
प्री-पेड बिजली का स्मार्ट मीटर, सर्विस तार सहित फ्री में लगाया जा रहा है। विशेषकर शहरी क्षेत्र के आवासीय अपार्टमेंट / वाणिज्यिक परिसर में रहने वाले उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने परिसर में स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाने के कार्य में अपने परिसर के मुख्य प्रवेश द्वारा पर उपयुक्त जगह उपलब्ध कराए।
असुविधा होने पर यहां सूचना दें
- मीटर लगाने वाली एजेंसी का मोबाईल नंबर – 9828117214 / 9618181340
- झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का मोबाईल नंबर- 9431135609
- शिकायतें टॉल फ्री नंबर 1800 345 6570 पर भी दर्ज करा सकते हैं।