रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। विवि के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि 31 जनवरी से 17 फरवरी तक का शेडयूल निर्धारित किया गया है।
जागरुकता कार्यक्रमों का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास और जीवन को बचाना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों को बताया जाएगा। नियमों का उल्लघंन करने वालों को फूलों का माला पहनाकर इसका पालन करने की अपील की जाएगी। कार्यक्रमों में शामिल होने वाले स्वयंसेवक के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए पुरस्कृत भी किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रमों के निर्णय के लिए 30 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय में एनएसएस टीम लीडर्स की बैठक कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, एनएसएस टीम लीडर्स दिवाकर आनंद, सुमित तिवारी, दीपा कुमारी, प्रिंस तिवारी, नेहा कुमारी, प्रभात रंजन, फलक, फातिमा, संकेत, दिव्यांशु, रूपम मिश्रा आदि उपस्थित थे।
जागरुकता अभियान में होने वाले कार्यक्रम
31 जनवरी
सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान रैली
2 फरवरी
पेंटिंग प्रतियोगिता
4 फरवरी
क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता
6 फरवरी
निबंध प्रतियोगिता
7 फरवरी
रांची के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
10 फरवरी
साइकिल रैली एवं प्रभात फेरी
12 फरवरी
नुक्कड़ नाटक
14 फरवरी
रांची के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक जागरुकता अभियान
17 फरवरी
कार्यक्रम समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण