महिको के बीज से खेती कर आर्थिक तौर पर सशक्‍त बन रहे किसान, देखें वीडियो

कृषि झारखंड
Spread the love

खूंटी। महिको कंपनी के बीज से खेती कर आर्थिक रूप से सशक्‍त हो रहे हैं। कंपनी के बीज से अपेक्षाकृत अधिक उपज मिल रही है। फिर बाजार में किसानों को इसे बेचकर अच्‍छी कीमत मिल जा रही है।

खूंटी के छाता गांव के किसान तेजुआ महतो ने बताया कि उसने 10 डिसमिल में महिको की कद्दू का बीज माही 104 लगाया। उसके मुताबिक इसकी फसल क्षमता और गुणवत्ता काफी अच्‍छी है। बाजार में ग्राहक इसे हाथों हाथ ले लेते हैं। उसने बीज 360 रुपये में खरीद कर खेती की थी। कद्दू को बेचकर अब तक 20 हजार से अधिक कमा चुका है।

हाल ही में खूंटी जिला के छाता गांव में किसान फसल प्रदर्शनी लगी। इसमें महिको कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अभिलाष कुमार सिंह, टेरेटरी मैनेजर दीपक कुमार, किसान सलाहकार राकेश सहित कई किसानों ने भाग लिया।

दीपक कुमार ने किसानों को महिको के उन्नत बीज की खूबी बताई। इससे सब्जी की खेती करने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान 100 से अधिक किसान मौजूद थे।