रांची। गोस्सनर कॉलेज के फोटोग्राफी क्लब के तत्वावधान में मास कम्युनिकेशन विभाग में एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 15 जुलाई को किया गया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो इलानी पूर्ति ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से फोटोग्राफर्स को प्लेटफार्म मिलता है। वे प्रोफेशनल के रूप से आगे बढ़ते हैं।
मास कॉम की कोर्स को-ऑर्डिनेटर प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने सभी विद्यार्थियों की तस्वीरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मास कॉम विभाग हमेशा इस तरह के आयोजन करते रहता है, ताकि कॉलेज से ही स्टूडेंट्स के फोटोग्राफी की स्किल को बढ़ाया जा सके।
इसमें गोवा में आयोजित फोटोग्राफी कार्यशाला के 100 बेहतरीन तस्वीरों की प्रदर्शनी की गई थी, जिसे सभी ने सराहा। फैकेक्टी मेंबर तेज मुंडू, अनुज कुमार, अनुराग पूर्ति प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली में थे।
प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हितेश सिंह, द्वितीय स्थान सोमेश उरांव, तृतीय स्थान देव हेंब्रम को मिला।
प्रदर्शनी को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक महिमा गोल्डेन बिलुंग, संतोष कुमार, देव हेंब्रम, राहुल यादव, जीनियस पूर्ति, सोमेश उरांव, फिजा, रिया आदि का सराहनीय योगदान था।