मुख्यमंत्री का बड़ा एलानः राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र के समान मिलेगा 42 फीसदी महंगाई भत्ता

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

  • जुलाई के वेतन में जुड़कर, तीन किश्तों में दिया जाएगा जनवरी से जून माह तक का एरियर
  • 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वालों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान

मध्य प्रदेश। बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 फीसदी महंगाई भत्ता देने का एलान किया है। यह जनवरी माह से लागू होगा और इसी माह के वेतन में जुड़कर एरियर के साथ तीन किश्तों में देय होगा। एक जुलाई, 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वालों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार सदैव कर्मचारी हितैषी सरकार रही है। हमने कर्मचारियों के हितों में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे।

हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एऱियर तीन समान किश्तों में दिया जाएगा। वे सभी कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी।

सीएम चौहान ने कहा कि हमने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा। हमने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।