नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समाधि स्थल पर शनिवार को शाम 3 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई मंत्री शामिल होंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि महात्मा गांधी जी के आदर्श आज भी हमसभी को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं।