मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष वरुण जालान बने राष्ट्रीय अमृतधारा संयोजक

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष वरुण जालान को राष्ट्रीय अमृतधारा संयोजक नियुक्त किया। वरुण ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 802 शाखाओं में 44000 युवाओं की संस्था है। इसमें करीब 2500 अमृतधारा कार्यरत है।

मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा 15 जुलाई, 2023 को अपर बाजार के ज्योति संगम लेन अपना पांचवा स्थाई अमृतधारा का उद्घाटन करेगी। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्‍यक्ष अरुण गुप्ता, रांची सांसद विशिष्ट अतिथि संजय सेठ, पूर्व डिप्‍टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, राष्ट्रीय अमृतधारा प्रभारी वरुण जालान और ज्योति संगम लेन के सभी पदधारी करेंगे।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस सप्ताह 15 जुलाई से 22 जुलाई तक के अवसर पर रांची शाखा द्वारा 8 दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा। 15 जुलाई को स्थाई अमृतधारा का उद्घाटन, 16 जुलाई को पौधरोपण, 17 जुलाई को रक्तदान शिविर, 18 जुलाई को कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान, 19 जुलाई को गौ सेवा, 20 जुलाई को अंगदान देहदान पर सिग्नेचर कैंप, 21 जुलाई को खेलकूद कार्यक्रम, 22 जुलाई को चिकित्सा शिविर कैंप लगाया जाएगा।