
राजेश कुमार मिश्रा
गया। विधायक आवास के समक्ष 11 जुलाई, 2023 को शिक्षक धरना देंगे। यह निर्णय गया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की 9 जुलाई को हुई बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने की। संचालन प्रधान सचिव सत्येन्द्र कुमार ने किया।
सदस्यों ने बताया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय के अनुसार 11 और 12 जुलाई को राज्य के सभी कोटि के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने-अपने विधायक के पटना स्थित सरकारी आवास के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे। धरना का कार्यक्रम प्रमंडल स्तर पर निर्धारित किया गया है। मगध प्रमंडल की तिथि 11 जुलाई तय है।
इस निर्णय के आलोक में गया जिले के सभी कोटि के शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने-अपने क्षेत्र के विधायक के आवास पर धरना देंगे। धरना के बाद शिक्षक तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन विधायक को समर्पित करेंगे, ताकि वे वर्तमान सत्र में विधानसभा में शिक्षकों की मांगों को रख सकें।
बैठक में उमेश्वर शर्मा (कोषाध्यक्ष), विशाल रंजन (कार्यालय सचिव), शर्मानंद शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, डॉ धनंजय कुमार, श्रवण कुमार, सगीर अहमद, विजय कुमार चौधरी, नसरीन बानो, रेखा शर्मा, लीलावती कुमारी, राकेश कुमार (अतरी), अरुण कुमार (बाराचट्टी ) सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया।
ये हैं मांगें
- शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को उक्त नियमावली से अच्छादित करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाय।
- सक्षम पदाधिकारी से न्यून किसी भी कर्मी को विद्यालय निरीक्षण करने के आदेश को निरस्त किया जाय।
- पुरानी पेंशन योजना से सभी शिक्षकों को अच्छादित किया जाय।