जेसीआई रांची उड़ान का मेला शुरू, मिल रही ये सामग्री

झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची उड़ान ने रांची क्लब में दो दिवसीय glitz and glam फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन मेला लगाया है। इसका उद्घाटन बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने 5 जुलाई को किया। उन्होंने मेले में लगे सभी स्टॉल का भ्रमण किया। एग्‍जीबिशन 6 जुलाई को भी जारी रहेगा।

विधायक ने जेसीआई को आश्वस्त किया कि भविष्य में कभी भी संगठन और उनके सदस्यों को किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर वह सहयोग करेंगी। स्‍टॉलधारकों से बात की। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर बल दिया।

एग्जीबिशन में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, सूरत रानीगंज, जमशेदपुर, जयपुर और कोलकाता के व्यापारी ने भी स्टॉल लगाए हैं। इसमें स्टाइलिश बैग, किड्स आइटम, डिजाइनर साड़ी, सूट, ज्वेलरी, राखी इत्यादि के साथ ही पर्व त्योहार में उपयोग आने वाली आवश्यक सामग्री मिल रही है।

मौके पर जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव प्रीति‍ बाग्ला, पूर्व अध्यक्ष राखी जैन, वृंदा अग्रवाल, अर्चना मुरारका, पल्लबी साबू, दीप्ति बजाज, आभा भंडारी, राखी गंगवाल जैन, विनीता चितलांगिया, निधि सर्राफ, पूजा केसरी, श्वेता अग्रवाल, प्रीति‍ मेहता, प्रियंका मारू, निधि बियानी, इशा खन्ना, निमिशा धानुका सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं।