“तेजस्विनी महिला संगठन” ने मनाया वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे, एक-दूसरे के लिए किया ये वादा

झारखंड
Spread the love

आदित्यपुर। रविवार को वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे के मौके पर महिलाओं की संस्था “तेजस्विनी” की ओर से एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर हर सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देने का वादा किया गया। इससे पूर्व फ्रेंडशिप केक काटकर सभी तेजस्विनी ने एक-दूसरे को वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दीं।

संस्था की अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने तेजस्विनी समूह की महिलाओं के साथ अपने वार्ड की सभी जनता को वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि आज के दिन हम सभी तेजस्विनी महिलाएं एवं बहनें एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर एक- दूसरे की रक्षा करने और हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े होने का वचन लेते हैं। हमारा उद्देश्य केवल सुख में ही नहीं, बल्कि दुख में भी एक दूसरे का सहयोग करना है।

इस मौके पर कनक लता, अमृता, शम्पा दास, रेणुका गोप, नीतू मिश्रा, नीतू देवी, मीनाक्षी त्यागी, बबली त्यागी, रूपम, सुमन सिंह, सविता किरतोनिया, अवधेश देवी, मधुलिका वर्मा, राखी दास आदि मौजूद रहीं।