टाटा स्टील के जेडीसी टेबल टेनिस टूर्नामेंट की विजेता कॉर्पोरेट सर्विसेज

खेल झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील के खेल विभाग ने 3 और 4 जुलाई, 2023 तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर में इंटर जेडीसी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस अवसर पर टाटा स्‍टील के चीफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर मुकुल विनायक चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में चीफ (शेड्यूलिंग एंड डिलिवरी) प्रवेश नारंग के साथ शिरकत की।

चैंपियनशिप में टाटा स्टील की कुल 25 जेडीसी टीमों ने भाग लिया। इस वर्ष की प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कॉर्पोरेट सर्विसेज की टीम अपनी शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनकर उभरी। सप्लाई चेन ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। ट्यूब्स डिवीज़न ने इस चैंपियनशिप में दूसरे उपविजेता का स्थान हासिल किया।

चैंपियनशिप को अपूर्व दास गुप्ता, सुधांशु रंजन, एल एन मित्रा और पीआर तेजा जैसे प्रसिद्ध तकनीकी अधिकारियों की विशेषज्ञता से लाभ हुआ। इस आयोजन ने कर्मचारियों को अपने कैरम कौशल का प्रदर्शन करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।