रांची। सुखदेवनगर पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में आकाश सिंह उर्फ एलेक्स, बिनय तिग्गा और अजय नायक शामिल है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच गोली, एक बाइक और एक कार बरामद किये गए हैं।
सिटी एसपी शुभांशु जैन ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के तीन नक्सली पैसा लेकर जबरन जमीन पर अवैध कब्जा दिलवाने और जमीन की खरीद बिक्री करने वालों से पीएलएफआई के नाम धमकी देकर वसूली कर रहे हैं।
सूचना के बाद सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार और एसएसपी क्यूआरटी टीम उक्त स्थान पर पहुंची और छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग पीएलएफआई के सदस्य हैं। तीनों ने लेवी, रंगदारी, अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की बात स्वीकार की है।
एसपी ने बताया कि आकाश सिंह के खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में कुल 11 मामले, अजय नायक के खिलाफ दो मामले और विनय तिग्गा के खिलाफ चार अपराधिक मामले दर्ज हैं।