रिटायर हो रहे सीसीएल कर्मियों को मिले अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और वित्तीय प्रबंधन के टिप्‍स

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य और वित्तीय प्रबंधन के लिए कार्यशला का आयोजन 28 जून को किया गया। सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्‍य कर्मियों को सेवानिवृति के बाद के जीवनपद्धति के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करना था।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञों ने विस्तार से वित्तीय प्रबंधन के हर पहलू को समझाया। उन्हें बेहतर निवेश के बारे में भी बताया। द्वितीय सत्र में कर्मियों को मानसिक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में उन्हें दैनिक जीवन उपयोगी प्राणायाम और व्यायाम से भी परिचित कराया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआरडी) पार्थो भट्टाचार्यजी, मुख्य प्रबंधक संजय सहित के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष सहित जून महीने में सेवानिवृत होने वाले कर्मी उपस्थित थे। कंपनी के विभिन्‍न क्षेत्रों से भी अधिकारी वचुर्अल मोड से इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय एचआरडी की प्रबंधक कविता कुमारी ने किया।