रांची। राजधानी रांची की मेसरा ओपी पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें आफताब अंसारी और राम रतन मुंडा उर्फ रतिया शामिल हैं। इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक चाकू, दो मोबाइल और एक कार बरामद हुई है।
सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेसरा ओपी प्रभारी सुमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बड़ी नेवरी सिरत नगर रिंग रोड के पास अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। इनके पास के हथियार बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मेसरा ओपी में मामला दर्ज है।
डीएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में मेसरा ओपी प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


