नालंदा। बिहार के नालंदा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। नालंदा जिले के एकंगरडीह गांव में एक युवक ने खुद का चेहरा और बाल को खराब बताते हुए आत्महत्या कर ली।
विजय कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत का ज़िम्मेदार मेरा चेहरा है। मेरी मौत का कारण चेहरा और बाल है। मैं बहुत खराब दिखता हूं। इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।
युवक ने लिखा कि मैं अपनी मर्ज़ी से आत्महत्या कर रहा हूं, हो सके तो मुझे माफ़ कर देना मां- मैं तेरा राजू। युवक की आत्महत्या के बाद पिता जय नारायण लाल पूरी तरह से सदमे में हैं। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है।
युवक के परिजनों ने बताया कि वह अपने चेहरे और बाल की वजह काफ़ी परेशान और तनाव में रहता था। विजय कुमार जब घर से बाहर निकलता था, तो लोग उसे ताना मारते थे। इसी वजह से उसने बहन के घर में आत्महत्या कर ली।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि विजय मानसिक तौर पर बीमार था। रांची में उसका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही वह बहन के यहां आया था। रात में खाना खाकर सोने गया, जब सुबह लोग उठे, तो देखा की विजय फंदे से लटका हुआ है।
मामले की सूचना परिवार को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। बिहार शरीफ सदर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।